ताज़ा समाचार

जयराम ठाकुर बोले- महिला सम्मान के कार्यक्रम के लिए परमिशन न देना सरकार की मानसिकता दर्शाती है

हमीरपुर : हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लंबलू मैदान में हिमाचल योगासन स्पोर्ट्स जिला हमीरपुर द्वारा आयोजित अस्मिता वुमेन सिटी लीग और महिला सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने योग के प्रचार, प्रसार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में तथा मातृशक्ति सशक्तिकरण की दिशा में अतुलनीय कार्य किए हैं। प्रधानमंत्री ने सत्ता संभालने के 6 महीने के भीतर ही 21 जून को यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित करवाया। सबसे बड़ी बात उनके इस प्रस्ताव को 177 देशों का समर्थन मिला। देश में योग स्पोर्ट को उन्होंने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा मान्यता दी गई। जिससे योग स्पोर्ट्स के क्षेत्र में देश के युवाओं का रुझान बढ़ा। आज योग देश वासियों के स्वास्थ्य और आर्थिकी को सुदृढ़ करने का काम कर रहा है। इसी तरह महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए दर्जनों योजनाएं उनके द्वारा चलाई गई। नारी शक्ति वंदन अधिनियम के जरिए महिलाओं को विधायिका में 33% आरक्षण की व्यवस्था की जो लंबे समय से लंबित थी। मातृशक्ति की सशक्तिकरण के लिए उनके द्वारा 10 हजार से एफपीओ बनाए गए। 4 करोड़ लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा किए गए काम नारी सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर है।

जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को घेरते हुए कहा कि सरकार चलाने के लिए झूठी गारंटियों की नहीं सच्ची नियत की जरूरत होती है। हमने न चुनाव के पहले और न ही चुनाव के बाद कोई गारंटी दी। मुख्यमंत्री बना तो पहली कैबिनेट में प्रदेश की बुजुर्गों को पेंशन देने के लिए कानून बनाया।उनकी आयु 80 से घटाकर 60 साल की और आय की सीमा हटाई। क्योंकि जिन बुजुर्गों के वजह से हमने दुनिया देखी है उन्हें खुश रखना हमारी जिम्मेदारी है। गौ माता की रक्षा हो सके उसके लिए हमने गौ सेवा आयोग बनाया। गौशालाओं के लिए धन का प्रबंध किया। महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए हमने बसों के किराए में 50% की छूट सुनिश्चित की। जिससे मातृशक्ति का घर के बाहर जाने का खर्च कम हो। मातृशक्ति को धुआं मुक्त किचन देने के लिए हमने गृहिणी सुविधा योजना चलाई। स्वावलंबन योजना चलाई और महिलाओं को उसमें तरजीह दी। बेटियों के लिए शगुन योजना चलाई कन्यादान योजना की राशि को लगभग दुगना किया। बेटी है अनमोल योजना, एक बूटा बेटी के नाम जैसी योजनाएं मातृशक्ति के सशक्तिकरण की दिशा में गंभीर प्रयास था। बिजली और पानी निःशुल्क किया। असहाय लोगों के लिए सहारा योजन, लोगों को इलाज के लिए हिम केयर योजना चलाई। हमने एक भी योजना के लिए किसी भी प्रदेशवासी को गारंटी नहीं दी थी किसी मंदिर में जाकर हमने कसम नहीं खाई थी। लेकिन प्रदेश के लोगों के लिए यह अत्यावश्यक था, इसलिए हमने इन सारे कामों को किया। आज गारंटी देकर सत्ता में आने वाले मुख्यमंत्री ने वह सारी योजनाएं बंद कर दी हैंऔर पूरे देश में घूम घूम कर कह रहे हैं कि हमने हिमाचल में गारंटियां पूरी कर दी हैं। उनके झूठ का जवाब बिहार की जनता ने दे दिया है, जो कल आए एग्जिट पोल से स्पष्ट हो रहा है। इस दौरान उन्होंने जनसभा में आई महिलाओं से पूछा भी क्या उन्हें ₹1500 मिल गए हैं तो सभी महिलाओं ने ना में जवाबदिया।

जयराम ठाकुर  कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से बेकाबू है। 1 महीने के भीतर हमीरपुर में दो घटनाओं ने पूरे प्रदेश को दहला दिया है। एक युवक द्वारा एक एक मां समान महिला पर हमला कर उनको मौत के उतार दिया। यह बहुत डरावना है। इसी तरीके से पिछले महीने एक युवक द्वारा अपनी मां की हत्या का मामला भी सामने आया। प्रदेश में नशे का कारोबार कोने-कोने में फैल रहा है। कुछ साल पहले तक जो नशा बॉर्डर एरियाज तक सीमित था आज प्रदेश के कोने-कोने में फैल रहा है। अपराध की अप्रत्याशित घटनाएं घटित हो रही हैं। माफिया बेरोक टोक दनदना रहा है। यह घटनाएं मुख्यमंत्री के गृह जिले और उनके अपने हलके में हो रही हैं। 1 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी विधानसभा का घेराव करके सरकार से कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जवाब मांगेगी। सरकार कानून व्यवस्था को बहुत हलके में ले रही है जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि इतने पवित्र भावना के साथ किया जा रहे कार्यक्रम के साथ भी सरकार द्वारा भेदभाव किया गया। सरकार द्वारा कार्यक्रम के लिए मैदान की परमिशन न देने हेतु तमाम साजिशें  की गई। ऐसे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को स्वयं बधाई देनी चाहिए थी लेकिन उनके अधिकारी इस कार्यक्रम को रोकने की साजिश में मशगूल रहे। आज सरकार हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा के परिजनों पर राजनीतिक विद्वेष से मुकदमे दर्ज कर रही है उन्हें प्रताड़ित कर रही है। मुख्यमंत्री और अधिकारियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सत्ता हमेशा के लिए नहीं रहती।
जयराम ठाकुर ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में पहुंचकर मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हमीरपुर लोगों द्वारा दिए गए स्नेह और सम्मान से अभिभूत हूँ। उन्होंने आशीष की पत्नी स्वाति शर्मा का को जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह इसी तरीके से समाज सेवा का कार्य करती रहे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से में  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मिशन को आगे बढ़ाते हुए मैं स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ। इस मौके पर उनके साथ बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, हमीरपुर विधायक आशीषशर्मा, सुजानपुर के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी राजिंदर राणा, नादौन के पूर्व प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री, भोरंज से प्रत्याशी डॉ अनिल धीमान, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना योगी, हमीरपुर महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान समेत अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में आम लोग उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed