RJD ने जब-जब सत्ता पाई-तबाही मचाई – अनुराग ठाकुर

औरंगाबाद/ कैमूर/ बिहार: पूर्व केंद्रीय मंत्री व हिमाचल की हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पाँचवी बार के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दृष्टिगत आज औरंगाबाद व मोहनिया में पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित बाइक रैली व युवा चौपाल में भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आरजेडी व उनका महागठबंधन बिहार में बिहार में मंगलराज से जंगलराज की वापसी चाहता है और बिहार में जब जब आरजेडी की सरकार आई है इन्होंने सिर्फ़ तबाही लाई है।  अनुराग सिंह ठाकुर ने उपस्थित जनता से एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने व फिर सुशासन की सरकार बनाने का निवेदन किया।

 अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ एनडीए सरकार ने पिछले दो दशकों में बिहार में सुशासन व जनकल्याण की सरकार देने का काम किया है। लेकिन बिहार की जनता यह जानती है कि जब जब राजद आयी है तब तब तबाही लायी है। जब 2005 में हमारी सरकार आई और नीतीश जी मुख्यमंत्री बने तो हमने सबसे पहला का यह किया कि लालू प्रसाद व राबड़ी देवी जी की  छत्रछाया में पल रहे जंगलराज के सारे आदमखोर जानवरों को जेल के अंदर डाल दिया। कुछ लोग बिहार को मंगलराज से वापस जंगलराज की तरफ ले जाने का षड्यंत्र रच रहे हैं । बिहार में आरजेडी के जंगलराज में अपराधियों को मुख्यमंत्री कार्यालय का संरक्षण प्राप्त था और कट्टे के दम पर उद्योग बंद कराये जाते थे, महिलाओं की आबरू लूटी जाती थी, छिनैती और अपहरण का उद्योग फल-फूल रहा था। सवाल यह है कि क्या हम बिहार को वापस उसी खौफनाक लालटेन युग में ले जाने की इजाजत दे सकते है। जंगलराज के जमाने में जब बिहार में बिजली कटती थी, तो ऐसे कटती थी ऐसे कटती थी कि कई दिन, कई सप्ताह और यहाँ तक की कई महीनों तक आती ही नहीं थी । ऐसा लालूजी इसलिए करते थे ताकि बिहार में कोई पढ़े नहीं, कोई उद्योग धंधा नहीं लगे, व्यापार नहीं हो क्योंकि अँधेरेगर्दी और दहशतगर्दी ही राजद का पहचान रहा है”

 अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा” आज यह बिहार के युवाओं को नौकरी और रोजगार देने के नाम पर ठगने की कोशिश कर रहे हैं ।
यह क्या रोजगार देंगे ? इनसे कोई पूछे कि रेलवे में नौकरी देने के एवज में लालूजी ने बिहार और देश के कितने गरीब युवाओं से उनका जमीन जमीन हड़पा ।लालू प्रसाद यादव के परिवार का इतिहास रहा है जहाँ जब कभी भी मौक़ा मिले जानवर से लेकर आदमी तक सबका हिस्सा खा जाओ ।तेजस्वी बताएं कि लालूजी इस करप्शन में उनकी कितनी हिस्सेदारी थी । गरीब गुरबों, पिछड़ों की बात करने वाले इस परिवार ने दरअसल गरीब गुरबों और पिछड़ों को ठगा ही है। इन्होंने बिहार के तीन पीढ़ी को बर्बाद किया है और बिहार को इन्होंने सौ साल पीछे धकेल दिया । मगर इन्हें इस बात का ना कोई अफ़सोस न कोई ग्लानि और न इन्होंने इस पाप के लिए माफ़ी माँगी है ।अगर बिहार को बचाना है, अगर आगे आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रखना है तो हमें राजद जैसे अराजक और कांग्रेस जैसे करप्ट पार्टी से बिहार को बचाना पड़ेगा”

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा” 1-लालटेन राज में महिलाओं को सबसे ज्यादा तकलीफ उठानी पड़ी, क्योंकि सड़कों का हाल खराब था, पुल-पुलिया नहीं बनते थे, बाढ़ के समय गर्भवती महिलाएं अस्पताल तक नहीं पहुंच पाती थीं। इलाज की सुविधाएं न के बराबर थीं और अराजकता का सबसे ज्यादा असर महिलाओं पर पड़ा। डबल इंजन की सरकार के आने के बाद बिहार में कानून का राज लौटा है और यही वजह है कि आज लड़कियां बेखौफ होकर बाहर निकल रही हैं, सेना और पुलिस तक में अपनी जगह बना रही हैं। इसलिए आज हम सबको मिलकर ये प्रण करना है कि अब बिहार को फिर कभी उस अंधेरे में नहीं जाने देंगे। अपने बच्चों को बर्बाद होने से बचाने का यही रास्ता है। आरजेडी के शासनकाल में बिहार में सबसे ज्यादा अत्याचार महिलाओं पर ही हुए। हत्याएं, फिरौती, बलात्कार आम बात थी। महिलाएं घर से निकलने से डरती थीं। आज भी वही मानसिकता इन दलों में देखी जा सकती है। आरजेडी को हटाने और बार-बार हराने में बिहार की आप सभी महिलाओं की बड़ी भूमिका रही है। इसीलिए, आरजेडी हो या कांग्रेस, ये लोग आज सबसे ज्यादा महिलाओं के प्रति बौखलाए हुए हैं”

सम्बंधित समाचार

Comments are closed