ताज़ा समाचार

धर्मशाला विधानसभा शीत सत्र: दूसरे दिन गर्माया सदन, कांग्रेस विधायकों का सदन से वॉकआउट

हिमाचल: विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा का दशम एवं शीतकालीन सत्र 26 नवम्बर से 5 दिसम्बर, तक धर्मशाला, तपोवन विधान सभा में आयोजित किया जाएगा।  इस सत्र में कुल 8 बैठकें आयोजित की जाएँगी। पठानिया ने कहा कि राज्यपाल महोदय की संस्तुती के उपरान्त विधान सभा सचिवालय द्वारा आज इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

उन्होने कहा कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही माननीय सदस्य अब अपने- अपने निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित सूचनाएँ ऑन लाईन तथा ऑफ लाईन विधान सभा सचिवालय को भेज सकते हैं। पठानियां ने कहा कि 26 नवम्बर को सत्र का शुभारम्भ पूर्वाह्न 11:00 बजे होगा तथा प्रथम दिन शोकोदगार होंगे।  इस शीतकालीन सत्र में कुल 8 बैठकें होंगी जिसमें 4 दिसम्बर का एक दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है। पठानिया ने कहा कि 29 व 30 नवम्बर को बैठकें नहीं होगी।

पठानियां ने कहा कि धर्मशाला तपोवन में आयोजित किया जाने वाला यह अब तक का सबसे बडा सत्र है जिसमें 8 बैठकें आयोजित की जाएँगी। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed