शिमला: राष्ट्रपति निवास, मशोबरा में शरद उत्सव आयोजित ; स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी दीं मनमोहक प्रस्तुतियां 

शिमला : शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास में आज शनिवार को शरद उत्सव आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोगों को हिमाचली संस्कृति और खान-पान से रूबरू होने का मौका मिला। 

शरद उत्सव, शिमला के करीब मशोबरा में स्थित राष्ट्रपति निवास का सालाना आयोजन है। इस उत्सव में बड़ी संख्या में जिले के स्कूल और कॉलेज के बच्चों ने अपने प्रदर्शन से उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया । राष्ट्रपति निवास के मैनेजर श्री संजू डोगरा एवं अन्य अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नाटी किंग के नाम से मशहूर कुलदीप शर्मा का प्रदर्शन रहा। उन्होंने अपने बेहतरीन गायन से उपस्थित लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम में जम्मू और कश्मीर राइफल्स के  रघु प्रताप पाइप बैंड ने अपनी सुमधुर धुनों से हल्की ठंडक के बीच स्वर लहरियां घोल दीं। इसके अलावा, लोरेटो कॉन्वेंट,शिमला के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया जबकि जेएनवी, ठियोग की छात्रा अयाना ने कत्थक तथा सेंट बेड्स कॉलेज,शिमला के विद्यार्थियों ने पंजाबी लोक नृत्य पेश किया। 

वहीं, मारिया मॉन्टेसरी हाई स्कूल कुफरी, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मशोबरा  और आईटीआई मशोबरा की छात्रा जागृति ने अपनी नाटी से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

गौरतलब है कि शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास अपनी विशिष्ट निर्माण शैली और खूबसूरत मशोबरा घाटी के कारण देश विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।  वर्ष 1850 में बना यह ऐतिहासिक भवन अपने 175 वर्ष पूरे कर रहा है। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के निर्देश पर अब राष्ट्रपति निवास को आम जनता के लिये भी खोल दिया गया है।

कार्यक्रम का आनंद लेने बड़ी संख्या में पर्यटक और आम लोग राष्ट्रपति निवास आए थे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed