शिमला: प्रदेश में मौसम फिर से करवट बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 21 और 22 अक्टूबर को प्रदेश में मौसम में बदलाव हो सकता है। जिसके चलते कुल्लू, लाहौल-स्पीति और चंबा जैसे जिलों के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बारिश और ताज़ा हिमपात होने की संभावना जताई जा रही है। जबकि राज्य के निचले यानी मैदानी क्षेत्रों में इसका असर कम देखने को मिलेगा।