शिमला: पेंशनरों ने किया लंबित वित्तीय देनदारियों का भुगतान न होने पर प्रदर्शन
शिमला: पेंशनरों ने किया लंबित वित्तीय देनदारियों का भुगतान न होने पर प्रदर्शन
हिमाचल: प्रदेश में पेंशनरों ने लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार को प्रदेशभर में प्रदर्शन किया। हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति ने डीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर समिति के राज्य महासचिव भूपराम वर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार आगामी दिसम्बर माह में 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लेगी, लेकिन पैंशनर्ज की मांगों का समाधान अभी तक नहीं हुआ है, ऐसे में उम्र के अखिरी पड़ाव में पैंशनर्ज को अपने हितों की लड़ाई लड़ने के सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 1 जनवरी, 2016 और 31 जनवरी, 2021 के बीच रिटायर हुए पैंशनर्ज को संशोधित कम्युटेशन, लीव इन्कैशमैंट व ग्रैच्युटी सहित अन्य वित्तीय लाभों की अदायगी नहीं की गई है। इसी तरह 16 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय है। चिकित्सा बिलों का भुगतान भी नहीं हो रहा है। उन्होंने चेताया कि अगर जल्द मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।