राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत – रोहित ठाकुर
राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत – रोहित ठाकुर
शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज चौपाल में पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौपाल में आयोजित 66 वीं राज्य स्तरीय अंडर-19 बालिका खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने 66वीं राज्य स्तरीय अंडर-19 बालिका खेल प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया। शिक्षा मंत्री ने विभिन्न जिलों से आई प्रतिभागी टीमों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिस के बदौलत आज नैस की रिपोर्ट में 21वें पायदान से 5वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।
शिक्षा मंत्री ने विजेता एवं उपविजेताओं को किया सम्मानित शिक्षा मंत्री ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई दी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजयश्री टीम खेल छात्रावास जुब्बल, प्रथम स्थान जिला शिमला तथा द्वितीय स्थान जिला सिरमौर ने हासिल किया। कबड्डी प्रतियोगिता में विजयश्री टीम खेल छात्रावास जुब्बल, प्रथम स्थान जिला सोलन तथा द्वितीय स्थान शिमला जिला ने हासिल किया। इसी प्रकार, खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जिला हमीरपुर तथा द्वितीय स्थान जिला मंडी ने हासिल किया। कुराश प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जिला सोलन तथा द्वितीय साथ संयुक्त रूप से कुल्लू एवं शिमला ने हासिल किया। ठोड़ा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जिला मंडी तथा द्वितीय स्थान जिला शिमला ने हासिल किया। वहीं मार्च पास्ट में प्रथम स्थान जिला मंडी ने हासिल किया और ऑलराउंडर विजेता जिला सोलन रहा।
प्रतियोगिता में 12 जिलों के 583 छात्राओं ने लिया भाग 66वीं राज्य स्तरीय अंडर-19 बालिका खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 12 जिलों एवं खेल छात्रावास जुब्बल, बिलासपुर तथा धर्मशाला से 583 छात्राओं ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिता में 5 खेल को शामिल किया गया जिसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, खो खो, कुराश एवं ठोड़ा शामिल रहे। खेल प्रतियोगिता से 107 छात्राओं का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है जिसमें अंडर-19 से 56 छात्राएं एवं अंडर-17 से 51 छात्राओं का चयन हुआ है।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने शिक्षा मंत्री का चौपाल आगमन पर स्वागत किया और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखा।