ताज़ा समाचार

नए पंचायत घरों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे; बल्देया-मानड़ सड़क के लिए मिल चुकी है 17.14 करोड़ की सैद्धांतिक मंजूरी – अनिरुद्ध सिंह

ग्रामीण विकास मंत्री ने कोहलू जुब्बड़ और मांजू डाबरी में नए पंचायत घरों का लोकार्पण

शिमला: कसुम्पटी विधानसभा के दौरे के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने आज मांजू डाबरी और कोहलू जुब्बड़ (तारापुर) में नए पंचायत घर का लोकार्पण किया।

मांजू डाबरी का नया पंचायत घर 1 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है। दो मंजिला नए पंचायत घर में पुस्तकालय, बैठक हॉल, सम्मेलन हॉल, प्रधान कक्ष, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, मनरेगा सहायक, रसोई घर और शौचालय की व्यवस्था है। इसके साथ ही उन्होंने गुम्मा-कंडा सड़क का शिलान्यास भी किया।

मांजू डाबरी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में जहां पर नए पंचायत घर बन रहे है, वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है ताकि पंचायत घरों की सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की जा सके। पंचायत घर में बहुत ही महत्वपूर्ण रिकॉर्ड होता है। ऐसे में सीसीटीवी के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि पंचायत घर जनता के होते है। पंचायतों के नए हॉल और परिसर का इस्तेमाल स्थानीय जनता शादी समारोह या अन्य कार्यक्रमों के लिए करें लेकिन पंचायतें इसके लिए शुल्क निर्धारित करें ताकि पंचायत को आय भी हो सके। मंत्री ने नए पंचायत घर के लिए डेढ़ लाख रुपए फर्नीचर खरीद के लिए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कंडा क्यालू सड़क के लिए तुरंत मशीनरी तैनाती होगी। कुई में स्थानीय लोगों ने टैंक की मांग की है, जिसके लिए जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए गए है कि पंचायत जैसे ही भूमि चयनित करके देती है तो टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होंने श्मशान घाट तक रास्ते के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने खंड विकास अधिकारी कार्यालय को निर्देश दिए कि नए पंचायत घर के साथ लगती भूमि पर मैदान बनाया जाए ताकि स्थानीय जनता को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इस पंचायत के पिछले ढाई सालों में विकास कार्यों के लिए 52 लाख से अधिक रुपए विभिन्न मदो में जारी किए जा चुके है।

उन्होंने कहा कि बल्देया-मानड़ सड़क के लिए 17.14 करोड़ रुपए की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है।  

कोहलू जुब्बड़ में नए पंचायत घर का लोकार्पण

अनिरुद्ध सिंह ने आज रामनगरी से कटली मार्ग का शिलान्यास और कोहलू जुब्बड़ पंचायत के नए पंचायत घर का लोकार्पण भी किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि  कोहलू जुब्बड़ का पंचायत घर पहले ढली पंचायत में चल रहा था और अब नया भवन बन गया है। दिवाली के बाद नए भवन में कोहलू जुब्बड़ पंचायत चलाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दे दिए है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए समय लगता है, एक दम से विकास कार्य पूरे नहीं होते है। प्रदेश भर में 150 के करीब नए पंचायत घर बन रहे है। हर पंचायत घर पर 01 करोड़ 14 लाख रुपये खर्च किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि यहां पर पटवार सर्कल स्थानांतरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने टिककरी से क्यार कोटी रास्ते के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक विकास मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में हुआ था। उसके बाद वर्ष 2023 से फिर से इस क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे है। मंत्री ने कहा कि जहां-जहां सड़के बनना प्रस्तावित है, वहां की जमीन की गिफ्ट डीड करवाने में तीव्रता लाएं। मार्च 2026 तक क्षेत्र में प्रस्तावित सभी सड़कों का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग नए ट्रांसफर लगाने का कार्य मार्च 2026 से पहले पूरा कर ले। विभाग द्वारा नए ट्रांसफर लगाने का कार्य तीव्र गति से चला हुआ है। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed