कुल्लू: कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि घाटी के सौंदर्यीकरण को नयी दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लग घाटी के प्रवेश द्वार बनकर तैयार है और इसके साथ सेल्फी पॉइंट भी बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मणिकर्ण घाटी में प्रवेश द्वार का निर्माण किया जा रहा है और बजौरा में भी प्रवेश द्वार बनाने के लिये स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा इसके इसके अतिरिक्त, सीएसआर में ऐतिहासिक ढालपुर मैदान का सौंदर्यीकरण भी उनकी प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा इसके अतिरिक्त पीज में पैराग्लाइडिंग साइट बनाने और नेचर पार्क बनाने की भी कंपनी मदद करेंगी।