शिमला: प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता के विरूद्ध अपनी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने आम जनता द्वारा सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के मामलों की रिपोर्ट करने के लिए एक टोल फ्री नम्बर 0177-2629893 की सुविधा प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि दोषी सरकारी कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए सरकार द्वारा भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए आवश्यक नियम और प्रक्रिया पर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ये अनुदेश और दिशा-निर्देश केन्द्रीय सतर्कता आयोग और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि सभी भ्रष्टाचार विरोधी और अनुपालना आवश्यकताओं का पालन करने के लिए ये दिशा-निर्देश भ्रष्टाचार विरोधी नीति के मुख्य बिंदुओं को दर्शाएंगे।