कल शिमला के इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद

बिलासपुर के साथ लगते कुछ क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से रहेगी बाधित

बिलासपुर के कोहलवीं, कुनाला, बलोह, पुलिस लाईन, लखनपुर, धौलरा, हाउसिंग बोर्ड कलौनी व होटल लेकव्यू में 19 सितम्बर को बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

बिलासपुर:  सहायक अभियंता विद्युत उप मण्डल-2 रविन्दर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 सितम्बर को पेडों की कांट-छांट व बिजली की लाइनों की आवश्यक मुरम्मत के चलते बिलासपुर के साथ लगते कुछ क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति आंशिक रुप से बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि चंगर अनुभाग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कोहलवीं, कुनाला, बलोह, पुलिस लाईन, लखनपुर, धौलरा, हाउसिंग बोर्ड कलौनी व होटल लेकव्यू तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति आंशिक रुप से बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि शटडाउन मौसम पर निर्भर रहेगा।

उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed