संजौली चौक से आईजीएमसी सड़क 22 मई दोपहर 12 बजे से रहेगी बंद

कुल्लू: आवश्यक सूचना – डवाडा (पंडोह से औट के मध्य) स्थित एलिवेटेड सेक्शन को भारी क्षति; मार्ग कल प्रातः 9 बजे तक पूर्णतः बंद

कुल्लू: उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने बताया कि मंडी–कुल्लू राष्ट्रीय उच्च मार्ग (NH) के डवाडा (पंडोह से औट के मध्य) स्थित एलिवेटेड सेक्शन को भारी क्षति पहुँची है । क्षतिग्रस्त स्थल पर सुरक्षा कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। यहां सुरक्षात्मक कार्यों के चलते यह मार्ग आज रात 9 बजे से कल प्रातः 9 बजे तक यह मार्ग पूर्णतः बंद रहेगा। आज रात 9 बजे तक वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित एवं विनियमित तरीके से अनुमति दी जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed