साउथ एशियाई टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने 17 पदक अपने नाम किए

शिमला: काठमांडू में 24 से 27 अप्रैल तक आयोजित हुई साउथ एशियाई टेबल टेनिस यूथ प्रतियोगिता में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने 17 पदक अपने नाम किए। इसमें 13 स्वर्ण पदक, 3 रजत और 1 कांस्य पदक शामिल है।
भारत की टेबल टेनिस टीम के साथ हिमाचल के आदिश राणा बतौर मैनेजर गए थे। इस टीम में कुल 16 खिलाड़ियों के अलावा 4 कोच व 2 सपोर्ट स्टाफ भी शामिल था
साउथ एशियाई टेबल टेनिस यूथ प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के नमन भटनागर ने तमिलनाडु के प्रेयश के साथ मिलकर अंदर-19 बॉयज युगल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed