कुल्लू: कुल्लू के विधायक सुन्दर सिंह ठाकुर ने बताया कि मनीकरण सड़क मार्ग को आज भुंतर तक जोड़ दिया गया है। इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा कि भारी वर्षा से इस सड़क को भी अलग अलग स्थानों पर भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ था, लेकिन अब बहाली का कार्य पूरा होने से मनीकरण क्षेत्र के किसानों और बागवानों का सेब व सब्जियां मंडियों तक पहुंचने लगी हैं। साथ ही पर्यटक वाहन भी इस मार्ग से गुजर पा रहे हैं।
विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिशा–निर्देशों पर जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और पुलिस लगातार दिन-रात कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बागवानों व स्थानीय लोगों से अपील की कि वे संयम बनाए रखें और जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए यातायात एडवाइजरी का पालन करें।
उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों तक सहायता पहुंचाना और किसानों-बागवानों के उत्पादों को मंडियों तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के डुंखरा के पेट्रोल पंप पर ईंधन की आपूर्ति कर दी गई है, ताकि आम लोगों को असुविधा न हो।