बिलासपुर में आपदा प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए प्रशासन सक्रिय – डीसी राहुल

पंचायत मंडी माणवा में भारी बारिश से प्रभावित परिवारों से मिले उपायुक्त राहुल कुमार, राहत सामग्री वितरित

बिलासपुर: सदर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंडी माणवा में मंगलवार देर शाम भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए घरों का उपायुक्त बिलासपुर  राहुल कुमार मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों श्यामलाल और कमलजीत को प्रशासन की ओर से तिरपाल, राशन किट, कंबल, मेडिकल किट सहित अन्य आवश्यक राहत सामग्री वितरित की। इस अवसर पर एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह और बीडीओ सदर बबीता भी मौजूद रहीं।

उपायुक्त ने प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया कि प्रशासन हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि मकानों के नुकसान का आकलन पटवारी द्वारा कर लिया गया है और केस सरकार को भेजा जा चुका है। राहत मैनुअल के अनुसार शीघ्र ही सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रभावित परिवारों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया था और फौरी राहत के तौर पर आवश्यक सामग्री भी मुहैया करवाई गई थी।

उन्होंने कहा कि सदर ही नहीं, बल्कि जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में प्रभावित परिवारों की पहचान कर सहायता सुनिश्चित की जा रही है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मकानों और ढांचागत नुकसान का आकलन शीघ्र पूरा कर राहत राशि वितरित करें। जिन परिवारों को किराए के घरों में शिफ्ट किया गया है, उनका किराया प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

उपायुक्त ने यह भी बताया कि भारी बारिश से प्रभावित वन सड़कों की बहाली तेजी से की जा रही है और पेयजल परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि आम लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed