बिलासपुर : हिम कृषि योजना के तहत जिला बिलासपुर में वित वर्ष 2025-26 में 80 लाख किये जा रहे हैं व्यय – DC राहुल कुमार

बिलासपुर : उपायुक्त बिलासपुर  राहुल कुमार ने आज कृषि विभाग की हिम कृषि योजना को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिला बिलासपुर में वित वर्ष 2025-26 में 80 लाख रूपये व्यय किये जा रहे हैं।

इस योजना के तहत जिला बिलासपुर में कुल 72 क्लस्टर जिसमें प्रत्येक विकास खंड में 18 क्लस्टर शामिल हैं कि पहचान की गई है। वर्तमान वितवर्ष में प्रत्येक विकास खंड से 2-2 क्लस्टरों सहित कुल 8 क्लस्टरों का चयन किया गया है तथा प्रति क्लस्टर 10 लाख रूपये की दर से कुल 80 लाख रूपये व्यय किये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि हिम कृषि योजना प्रदेश सरकार की प्रमुख योजना है जिसे वर्ष 2023 में शुरू किया गया है। इस योजना का प्रमुख लक्ष्य कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र के विकास के लिए क्लस्टर आधारित दृष्टिकोण अपनाकर चिन्हित क्लस्टरों की आवश्यकताओं के आधार पर हस्तक्षेपों का क्रियान्वयन करना है।

उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस योजना का धरातल में बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाने को कहा ताकि इस योजना के लक्ष्य व उद्देश्यों को हासिल किया जा सके।

बैठक का संचालन उपनिदेशक कृषि डाॅ. प्रेम चंद ठाकुर ने किया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed