मण्डी: वाहन पंजीकरण एवं अनुज्ञापन अधिकारी (एसडीएम) सदर मंडी रूपिन्द्र कौर ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट 6 और 25 सितम्बर को बैडमिंटन कोर्ट के सामने छोटे पड्डल ग्राउंड, मंडी में आयोजित किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट सिर्फ ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के आधार पर ही आयोजित किए जाएंगे। 6 सितम्बर के लिए स्लॉट की बुकिंग परिवहन पोर्टल Parivahan.gov.in पर 1 सितम्बर से खुली हुई है, जबकि 25 सितम्बर को होने वाले टेस्ट के लिए स्लॉट बुकिंग 19 सितम्बर से पोर्टल पर उपलब्ध होगी। अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वे समय रहते अपना स्लॉट बुक करें।
एसडीएम ने स्पष्ट किया कि टेस्ट देने वाले अभ्यर्थियों को अपना फार्म फोटो सहित पूर्ण रूप से भरकर फाइल सहित लाना अनिवार्य है। बिना फोटो, बिना फाइल या अधूरी फाइल वाले अभ्यर्थियों का टेस्ट नहीं लिया जाएगा। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे टेस्ट से पहले अपने दस्तावेजों की जांच कर लें, ताकि मौके पर किसी प्रकार की असुविधा न हो।