कुल्लू के शागटी, मरोड़, शरची और बठाहड़ में 21.20 क्विंटल राशन एयर ड्राप

सरकार आपदा प्रभावितों की सहायता को प्रतिबद्ध : तोरुल एस. रवीश

कुल्लू: ज़िला कुल्लू के दूर-दराज के क्षेत्रों, जहाँ भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण सड़क संपर्क बाधित हो गया है। इन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से कुल 21.20 क्विंटल राशन और 24 तिरपाल प्रभावित क्षेत्रों में एयर ड्राप किए गए।

उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. राविश ने बताया कि जिला प्रशासन लगातार प्रभावित क्षेत्रों की आवश्यकताओं पर नज़र बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से कटे हुए इलाकों में जहां से राशन की मांग आ रही थी, वहां प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। इसके साथ ही, अन्य क्षेत्रों तक सड़क मार्ग, हेड लोड और ड्रोन के माध्यम से भी राहत सामग्री पहुँचाने की व्यवस्था की गई है।

डीसी ने बताया कि राहत सामग्री भुंतर हवाई अड्डे से भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की छह उड़ानों के माध्यम से शागटी, मरोड़, शरची और बठाड़ क्षेत्रों में भेजी गई। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों तक समय पर राहत सामग्री पहुँचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राशन किट में आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, चीनी, चाय पत्ती सहित अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल की गई हैं। इसके अतिरिक्त प्रभावित परिवारों के लिए 24 तिरपाल भी मुहैया कराए गए हैं।

उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार तथा प्रशासन आपदा प्रभावितों के साथ हर समय खड़ा है और उनकी हर संभव मदद सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों में जिला प्रशासन, भारतीय वायु सेना, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग सक्रिय सहयोग कर रहे हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed