शिमला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल स्थगित

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य को आपदा प्रभावित घोषित किए जाने के बाद 11वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, शिमला को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

फेस्टिवल डायरेक्टर पुष्प ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक भारी वर्षा की चेतावनी है। सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म महोत्सव का आयोजन शिमला के सांस्कृतिक परिवेश में एक महत्वपूर्ण उत्सव है, लेकिन लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

पुष्प ठाकुर ने कहा कि जैसे ही हालात सामान्य होंगे, महोत्सव की नई तिथियों की घोषणा कर दी जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed