पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

चंडीगढ़ से लापता हिमाचल के टैक्सी चालक की जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों ने की हत्या, तीनों गिरफ्तार

हिमाचल: जोगिंदर नगर के युवक की पंजाब के मोहाली में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मोहाली पुलिस ने उस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया है, जिसमें 29 अगस्त को खरड़ से लापता हुए कैब ड्राइवर अनिल कुमार का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़ा है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई स्विफ्ट डिज़ायर कार और .32 बोर की देसी पिस्तौल भी बरामद की गई है।

डीआईजी रोपड़ रेंज हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि पंजाब डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर गठित विशेष टीमों ने तकनीकी और मानव संसाधनों की मदद से आरोपियों को बटाला बस स्टैंड और गुरदासपुर क्षेत्र से दबोचा। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे और लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने कैब बुक कर पहले अनिल कुमार को एयरपोर्ट रोड से कंडाला गांव की तरफ ले जाने को कहा। वहीं उन्होंने उसे कार से नीचे उतारकर गोली मार दी और शव को आईटी सिटी इलाके में फेंककर गाड़ी व सामान लूटकर फरार हो गए।

पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों आरोपियों ने खरड़ से कैब बुक की थी। जिसके बाद से ड्राइवर अनिल का फोन बंद पाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कई टीमें बनाकर जांच में जुटी थी, जिसके बाद तीनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मिली जानकारी में अनुसार, तीनों आरोपियों ने अनिल की हत्या करने के बाद उसका सामान और गाड़ी छीनकर शव फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से गाड़ी और हत्या के लिए इस्तेमाल की गई पिस्तौल को बरामद कर लिया है। पुलिस जांच में आरोपियों ने विवाद के बाद ड्राइवर की गोली मारकर हत्या करने और शव ठिकाने लगाने की बात कबूली है।

गिरफ्तार आरोपियों के तार आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े हैं। आरोपी साहिल बशीर, जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के कलामाबाद थाने में दर्ज यूएपीए और आर्म्स एक्ट के एक मामले में वांछित है। उसका भाई सजद अहमद पहले ही जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हथियारों के जखीरे के साथ पकड़ा जा चुका है। दोनों को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ओवरग्राउंड वर्कर रूप में पहचाना गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed