हिमाचल: प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र…

प्रदेश व विस्थापित लोगों के हितों की पूरी तरह रक्षा करेंगे – CM सुक्खू

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जब भी डैम से पानी छोड़ा जाता है, तब फतेहपुर और इंदौरा में बहुत अधिक नुक़सान होता है। जब बात हमारे अधिकार की आती है, तब हमें कुछ नहीं मिलता। हमने विभाग के माध्यम से FIR दर्ज करवाई है और कहा है कि नुक़सान की भरपाई BBMB द्वारा की जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हिमाचल को 4300 करोड़ रुपये का एरियर मिलना चाहिए। उसमें भी अड़चनें डाली जा रही हैं। पानी के कारण हमारे लोग विस्थापित हुए हैं। जब हिमाचल के अधिकारों की बात आती है तो आँखें मूँद ली जाती है।

हम इन सब मामलों को मजबूती से उठाते आ रहे हैं, प्रदेश व विस्थापित लोगों के हितों की पूरी तरह रक्षा करेंगे।

कैंसर पीड़ित बच्चे की मदद के लिए हम नियमों के अनुसार हर संभव सहायता करेंगे – CM

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंसर पीड़ित बच्चे की मदद के लिए हम नियमों के अनुसार हर संभव सहायता करेंगे। नॉर्थ-ईस्ट के बाद हिमाचल में भी कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। हमारी सरकार कैंसर की रोकथाम और उपचार के लिए एम्स, दिल्ली जैसी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है।

आगामी कुछ दिनों में टांडा में जांच और उपचार की सुविधा शुरू की जाएगी। हमारा प्रयास है कि मरीज़ों को प्राथमिक स्तर पर ही जांच और उपचार की बेहतर व्यवस्था मिल सके, ताकि समय रहते प्रभावी उपचार सुनिश्चित किया जा सके।

हम कैंसर की रोकथाम और बेहतर उपचार के लिए देश के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों की एक समिति बनाकर काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि कैंसर की पहचान प्रारंभिक अवस्था में ही हो जाए और मरीज़ शीघ्र स्वस्थ हों।

इसके लिए हम प्रदेश के अस्पतालों में नवीनतम तकनीक पर 3,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रहे हैं। साथ ही, हम हमीरपुर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कैंसर अस्पताल स्थापित कर रहे हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed