पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

शिमला: 3 युवकों से गैर लाइसेंसी पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस बरामद

शिमला: राजधानी शिमला में पुलिस ने पंजाब के 3 युवकों से गैर लाइसेंसी पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। युवकों के खिलाफ बालूगंज थाना के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार ये तीनों युवक टुटू के एक निजी भवन में ठहरे हुए थे। इन युवकों पर नशे की तस्करी का संदेह था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टूटू क्षेत्र में एक मकान में तीन युवक चिट्टा (हेरोइन) बेच रहे हैं। इस सूचना के आधार पर जब पुलिस ने दबिश दी तो मौके से ड्रग्स तो नहीं मिला, लेकिन पुलिस को वहां से एक पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

मामला थाना बालूगंज के अंतर्गत आने वाले उपनगर टूटू का है। जानकारी के अनुसार पुलिस की विशेष शाखा की टीम 15 अगस्त को तवी मोड़ पर मौजूद थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि टूटू के बाबू राम भवन की पहली मंजिल पर तीन युवक ठहरे हुए हैं और वहां से नशे का कारोबार चला रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में मौके पर दबिश दी।

पुलिस जब कमरे में पहुंची तो वहां तीन युवक रह रहे थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपनी पहचान गुरजीत सिंह (27) पुत्र सरदार सिंह निवासी मुक्तसर (पंजाब), प्रदीप कुमार उर्फ सुखा (24) और जगपाल सिंह (27)  निवासी अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) के रूप में बताई। पुलिस ने उनके कमरे की तलाशी ली तो वहां से एक पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पिस्तौल और कारतूस को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया। इनके पास बरामद पिस्टल बिना लाइसेन्स की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बालूगंज में धारा 25(1)(a) आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपियों के पास पिस्तौल और कारतूस कहां से आए और इन्हें किस उद्देश्य से लाया गया था।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed