ऊना: भारी वर्षा के बाद साफ-सफाई पर नगर निगम का फोकस, नालियों की दोबारा डीसिल्टिंग शुरू

ऊना: भारी वर्षा के उपरान्त ऊना नगर निगम क्षेत्र में नालियों से गाद हटाने का कार्य दोबारा तेज़ी से शुरू किया गया है। वर्षा के कारण पुनः जमा हुई सिल्ट को हटाने के लिए निगम ने विशेष सफाई अभियान छेड़ा है। नगर निगम का लक्ष्य है कि बरसात के बाद नागरिकों को किसी तरह की असुविधा न हो और शहर की समस्त व्यवस्थाएँ शीघ्र सुचारु रूप से बहाल की जा सकें।

नगर निगम के आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त महेन्द्र पाल गुर्जर ने बताया कि बरसात से पूर्व ही नालियों की डीसिल्टिंग की जा चुकी थी, लेकिन भारी वर्षा के कारण उनमें दोबारा गाद भर गई। इस स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त मशीनरी तथा जनशक्ति लगाई गई है और प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर सफाई कार्य किया जा रहा है।

इसी क्रम में शनिवार को वार्ड 1, लोअर अरन्याला और टक्का रोड़ क्षेत्र में तीन जेसीबी मशीनों तथा श्रमिकों की सहायता से नालियों की पुनः डीसिल्टिंग की गई। यह कार्य नगर निगम के एस.डी.ओ. अंकुश राणा, जूनियर इंजीनियर शिवानी ठाकुर तथा सैनिटरी सुपरवाइज़र विजय कुमार की देखरेख में सम्पन्न हुआ। जॉइंट कमिश्नर मनोज कुमार ने स्वयं मौके पर पहुँचकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed