शिमला: दयानंद पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर किए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
शिमला: दयानंद पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर किए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
दयानन्द पब्लिक स्कूल, शिमला में 79वां स्वतंत्रता दिवस भव्य रूप से सम्पन्न
शिमला: दयानन्द पब्लिक स्कूल, शिमला में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः वंदना सत्र से हुआ। मुख्य अतिथि एवं कार्यकारी प्रधानाचार्या/समन्वयिका अनीता कालिया तथा विद्यालय परिवार ने तिरंगे को सलामी दी और देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वातावरण वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से देशभक्ति से सराबोर हो उठा।
विद्यालय की सभी कक्षाओं में भाषण, कविता और देशभक्ति गीतों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। वहीं कक्षा 10वीं 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय हॉल में सामूहिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसका मंच संचालन अन्या और तेजस ने किया। स्वागत गीत के बाद विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान पर आधारित प्रेरक भाषण दिए। कक्षा दसवीं के छात्रों द्वारा देशभक्ति पर आधरित लघु नाटिका प्रस्तुत की गई ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा एक जीवंत नाटिका, जिसमें कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों ने क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और चंद्रशेखर आजाद के जीवन और साहस को प्रभावशाली ढंग से मंचित किया। इसके अतिरिक्त देशभक्ति व बलिदान पर कविताएं, प्रेरक समूहगान “आँधी क्या है, तूफ़ान मिले, बढ़ना ही अपना काम” तथा सुंदर नृत्य प्रस्तुतियां भी हुई। विद्यालय के सभी छात्रों द्वारा विभिन्न डिस्प्ले बोर्ड की सुन्दर सजावट की गई ।
कार्यकारी प्रधानाचार्या अनीता कालिया ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा-
“यह स्वतंत्रता हमें असंख्य बलिदानों के पश्चात मिली है। आज का दिन केवल उत्सव का ही नहीं, बल्कि जिम्मेदारी का भी है। हमें अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों को भी निष्ठा से निभाना चाहिए। राष्ट्रसेवा छोटे-छोटे कार्यों से शुरु होती है-जैसे विद्यालय की सफाई, पेड़ लगाना, एक-दूसरे का सम्मान करना और समाज में सद्भाव बनाए रखना। प्रिय विद्यार्थियों, आप देश का भविष्य हैं, और आपकी मेहनत, अनुशासन व सकारात्मक सोच से ही भारत प्रगति करेगा।”