बादल फटने से उत्तरकाशी में तबाही, 4 की मौत; 50 से ज्यादा लापता
बादल फटने से उत्तरकाशी में तबाही, 4 की मौत; 50 से ज्यादा लापता
उत्तराखंड : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को अचानक बादल फटने से बाढ़ आ गई, जिससे कई मकान, होटल और होमस्टे बह गए। यह गांव गंगोत्री मार्ग पर गणगंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में स्थित था, जहां 3‑4 स्थानों पर बादल फटे थे और भारी बारिश के कारण मलबे और तेज पानी का वेग बढ़ गया, जिससे विनाश मच गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, 20‑25 होटल और होमस्टे पूरी तरह बह गए जबकि कई अन्य मकानों को भारी क्षति हुई है। चश्मदीदों ने बताया कि 10‑12 लोग मलबों में दबे हो सकते हैं, वहीं 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने फिलहाल चार लोगों की मौत की पुष्टि की है।
घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया। उत्तराखंड सरकार ने SDRF, NDRF, पुलिस, ITBP और भारतीय सेना की टीमें तत्काल मौके पर भेजीं। समाचार एजेंसियों के मुताबिक भारतीय सेना की Ibex Brigade सबसे पहले राहत कार्यों में पहुंची और 10 मिनट के भीतर बचाव अभियान शुरू किया। अब तक 20 से अधिक लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए हैं, जबकि आमदनी और आपदा केंद्र से तीन NDRF टीमों और तीन ITBP टीमों की सहायता ली जा रही है। इनसे पहले भी तीन हेलिकॉप्टरों के लिए अनुरोध किया गया है ताकि कठिन हाई‑एटीट्यूड स्थितियों में बचाव संभव हो सके।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता रेस्क्यू ऑपरेशन का है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जाए और जनमाल की हानि कम से कम हो सके। उन्होंने कहा कि सेना, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और जिला प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं। धामी ने कहा कि वह निरंतर वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति की नियमित जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर धराली में अचानक आई बाढ़ के बारे में जानकारी ली और प्रभावित लोगों की सहायता के लिए सात बचाव टीम भेजने का आदेश दिया। शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘धराली (उत्तरकाशी) में अचानक आई बाढ़ के संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात की और घटना की जानकारी ली।
पास में ही तैनात ITBP की तीन टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया है, साथ ही एनडीआरएफ की चार टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुंच कर बचाव कार्य में लगेंगी।’’