भारी वाहनों के लिए सड़क बन्द करने के सम्बन्ध में आदेश

मण्डी में 8 और 28 अगस्त को होंगे ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट

मण्डी : एसडीएम सदर मंडी रुपिंदर कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट 8 अगस्त और 28 अगस्त को छोटा पड्डल मंडी में बैडमिंटन कोर्ट के सामने वाली सड़क पर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपना फार्म फोटो सहित पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक दस्तावेजों की फाइल के साथ लाना अनिवार्य है। बिना फोटो, बिना फाइल या अधूरे फार्म किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

एसडीएम ने बताया कि 8 अगस्त को होने वाले टेस्ट के लिए स्लॉट बुकिंग 2 अगस्त को सुबह 11:30 बजे से और 28 अगस्त के टेस्ट के लिए स्लॉट बुकिंग 22 अगस्त को सुबह 11:30 बजे से Parivahan.gov.in पोर्टल के माध्यम से की जा सकती है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed