मण्डी: नागरिक चिकित्सालय करसोग में वेंटिलेटर की सुविधा शुरू

मण्डी: दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को घर द्वार के समीप बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत राज्य सरकार स्वास्थ्य संस्थानों को सुदृढ़ कर रही है। जिसके तहत नागरिक चिकित्सालय करसोग में भी अनेक स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाई जा रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने मरीज हित को प्राथमिकता प्रदान करते हुए नागरिक चिकित्सालय करसोग में मरीजों को वेंटिलेटर की सुविधा प्रदान कर दी है। इस सुविधा के मिलने से अस्पताल ने आदर्श स्वास्थ्य संस्थान की दिशा में कदम आगे बढ़ाए है।

करसोग अस्पताल और क्षेत्र के लोगों के लिए यह एक नई पहल है। जिसका सीधा लाभ यहां उपचार के लिए आने वाले मरीजों को मिलेगा। इस सुविधा को करसोग अस्पताल में शुरू करने के लिए आईसीयू में आधुनिक बिस्तरों वाला अलग वार्ड भी बनाया गया है।

खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग डाॅ. गोपाल चैहान ने बताया कि अस्पताल को कोविड काल में तीन वेंटिलेटर उपलब्ध करवाए गए थे, लेकिन तकनीकी कारणों से इनका उपयोग नहीं हो पा रहा था। अब प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार वेंटिलेटर की तकनीकी खामियों को ठीक करवा कर, मरीजों को सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि वेंटिलेटर की तकनीकी खामियों को ठीक करवाने में लगभग 2 माह का समय लग गया।

उन्होंने बताया कि वेंटिलेटर को स्थपित करने के लिए शिमला से दो बार इंजीनियर बुलाए गए। एक डाॅक्टर और दो स्टाफ नर्स को इसे चलाने के लिए आईजीएमसी शिमला के आईसीयू में तीन दिन के लिए वेंटिलेटर की ट्रेनिंग भी करवाई गई।

उन्होंने बताया कि सीएमओ मंडी और बीएमओ बगशाड़ से विशेष आग्रह पर नागरिक चिकित्सालय गोहर से ऐनेस्थीसिया के विशेषज्ञ डाॅक्टर को करसोग बुलाया गया। जिन्होंने यहां पर वेंटीलेटर का लाइव डैमोस्ट्रेशन देकर करसोग अस्पताल के स्टाफ को इसके बारे में जानकारी प्रदान की। लाइव डैमोस्ट्रेशन में चिकित्सालय के सभी डाॅक्टर्स और नर्सों ने भाग लिया और विशेषज्ञ से वेंटिलेटर को सुचारू रूप से आॅपरेट करने संबंधी बारीकियों और सावधानियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग ने बताया कि नागरिक चिकित्सालय करसोग में वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध होने से क्षेत्र के गंभीर रोगियों को लाभ मिलेगा। करसोग में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी उपलब्ध करवाई गई है, जिसमें भी वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में अनेक विशेषज्ञ डाॅक्टर भी क्षेत्र के लोगांे को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed