मण्डी: ड्राइविंग टेस्ट 5 व 19 अप्रैल को

जोगिन्दर नगर: आईटीआई डोहग के साथ वाले मैदान में होंगे ड्राइविंग टेस्ट व पासिंग

जोगिन्दर नगर: जोगिन्दर नगर में होने वाली आगामी पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट अब गलू मेला मैदान के स्थान पर आईटीआई डोहग के साथ वाले मैदान में लिया जाएगा।

एस.डी.एम. जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आगामी 25 जुलाई को निर्धारित ड्राइविंग टेस्ट अब गलू मेला मैदान की जगह डोहग आईटीआई के साथ लगते मैदान में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को होने वाली वाहनों की पासिंग भी इसी मैदान में की जाएगी।

उन्होंने ड्राईविंग टेस्ट में भाग लेने वाले आवेदकों से अब नए स्थान आईटीआई डोहग के साथ लगते मैदान में उपस्थित होने का आह्वान किया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed