लाहौल स्पीति : पानी के टैंक में डूबने से दो बच्चों की मौत
लाहौल स्पीति : पानी के टैंक में डूबने से दो बच्चों की मौत
लाहौल स्पीति : लाहौल घाटी के दालंग में आर्मी कैंप के समीप पानी के टैंक में नहाते समय डूबने से नेपाल मूल के दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे पानी के टैंक में नहाने उतरे, लेकिन बाहर नहीं आ पाए। तीसरे बच्चे के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने टैंक के पास पहुंचकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।यह हादसा थाना केलांग के तहत दालंग आर्मी कैंप में उस समय हुआ जब तीन बच्चे टैंक में नहाने उतरे, लेकिन गहराई का अंदाजा न होने के कारण दो बच्चे डूब गए।
मृतकों की पहचान प्रताप (10) और टोपींदर (12) निवासी नेपाल के रूप में हुई है। हादसे के समय बच्चों के माता-पिता खेतों में काम करने गए हुए थे। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने बताया कि बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।