शिमला: कोटखाई में कार खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत

शिमला: शिमला के कोटखाई क्षेत्र के रावला क्यार लिंक रोड बघैडी के साथ एक कार (नंबर HP 99-0390) में तीन लोग सवार होकर जा रहे थे कि बघेड़ी के पास अचानक ड्राइवर ने गाड़ी से नियन्त्रण  खो दिया और गाड़ी सीधा गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई, स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद की, लेकिन उसकी मौत भी रास्ते में ही हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दवारा मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना कारणों का पता लगाया जा रहा है।

मृतकों की पहचान

प्रमोद कुमार, निवासी गांव बड़ोन, तहसील कोटखाई

    कृष्ण, निवासी गांव कोटला, तहसील कोटखाई

    शालू, निवासी कोटखाई (सिविल अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत)

सम्बंधित समाचार

Comments are closed