हिमाचल सरकार का अहम फैसला : इन तीन स्थानों के लिए चलेंगी एचआरटीसी बसें

बिलासपुर के विभिन्न रूटों पर बसों की नई समय-सारिणी निर्धारित करने को लेकर 22 जुलाई से शुरू होंगी बैठकें

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में चल रही बस सेवाओं की समय-सारिणी को और अधिक सुचारू व व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा 22 जुलाई से विभिन्न रूटों के लिए संयुक्त समय-सारिणी बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

➡️ 22 जुलाई: धनीपुखर-थापना, बरठीं-कलोल और जड्डू-मलरांव-बरठीं-तलाई रूट

➡️ 24 जुलाई: घुमारवीं-बाडा-दा-घाट-जाहू, थुरान-पंजीन-ज्योरिपत्तन, भगेड़-झंडूता रूट

➡️ 26 जुलाई: बरमाणा-डेहर-अलसू-कुहमझवाड़ और बैरी-मलोखर रूट

➡️ 6 अगस्त: भगेड़-ऋषिकेश-मंडी-भराड़ी-एम्स रूट

➡️ 8 अगस्त: बिलासपुर-एम्स रूट

📍 सभी बैठकें प्रातः 11:30 बजे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, बिलासपुर में होंगी।

👉 बस परमिट धारकों से अनुरोध है कि वे अपने मूल परमिट, पूर्व समय-सारिणी दस्तावेज व आवेदन पत्र समय पर कार्यालय में जमा करें ताकि समय-सारिणी निर्धारण की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed