अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा कल से, ना होगा विधिवत शुभारंभ और ना ही समापन

कुल्लू : 2 से 8 अक्टूबर तक आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा

कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव-2025 इस बार दो से आठ अक्तूबर तक मनाया जाएगा। इसमें विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक दल रंग जमाएंगे। शुक्रवार को कुल्लू में दशहरा महोत्सव समिति की बैठक में तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। कुल्लू के विधायक एवं दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई और समय रहते तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

सुंदर सिंह ने कहा कि कुल्लू दशहरा अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्व है। इसे गरिमा व परंपरा के साथ भव्य रूप से मनाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान वर्ष 2024 के दशहरा उत्सव की आय और व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। बताया कि पिछले वर्ष आय 10 करोड़, 33 लाख, 93,315 रुपये थी और 9 करोड़, 44 लाख 60,621 रुपये व्यय किया गया। दशहरा में मेला मैदान व प्रदर्शनी स्थल में दुकानों और स्टॉलों का आवंटन 2 अक्तूबर से 2 नवंबर तक करने का निर्णय लिया गया। पहले टेंडर की प्रक्रिया 14 दिन और दूसरी प्रक्रिया 7 दिन में संपन्न करने को कहा है।

बैठक में झूला स्थल, शू मार्केट, क्रिकेट ग्राउंड, बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई व जल व्यवस्था, सजावट व विद्युत व्यवस्था, सांस्कृतिक दलों व पुलिस बल के ठहरने की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। उत्सव के दौरान जरूरी वस्तुओं व ईंधन की उपलब्धता, कलाकेंद्र की बेरिकेडिंग, यातायात व्यवस्था, फायर सेफ्टी और रेस्क्यू, रथ मैदान के पास वीवीआईपी मंच का निर्माण, सांस्कृतिक दलों के लिए रहने की व्यवस्था करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए। दशहरा में पूर्वोत्तर राज्यों को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को आमंत्रित करने पर सहमति जताई गई। वहीं जिला परिषद और जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग माध्यम से खेलकूद का आयोजन होगा।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू के मार्गदर्शन में दशहरा उत्सव को नया स्वरूप देने की कोशिश की गई। आईसीसीआर (इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन्स) ने कुल्लू दशहरा को अपने वार्षिक कैलेंडर में शामिल किया है, जिससे उत्सव में अंतरराष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक दल यहां आएंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed