ऊना: हरोली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार 10 को

ऊना: बाल विकास परियोजना हरोली के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार 10 जुलाई को प्रातः 10 बजे किया जा रहा है। यह साक्षात्कार एसडीएम हरोली के कार्यालय में आयोजित होगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी हरोली शिव सिंह ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र शाह मुहल्ला भदसाली, अप्पर कांगड़ वर्तमान, भदौड़ी, जननी-दो, ललड़ी- एक वर्तमान और गुज्जर मोहल्ला-दो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों और पूरियां मोहल्ला सलोह, बिबडू मोहल्ला दुलैहड़, भरवाल मोहल्ला ललड़ी, पदया मोहल्ला पूबोवाल, बट्ट कलां निचली बस्ती और गाऊया मोहल्ला दुलैहड़ में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी निर्धारित तिथि और समय पर साक्षात्कार में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed