शिमला: शिमला के कोटखाई गैंगरेप और मर्डर प्रकरण से जुड़े सूरज लॉकअप हत्या कांड का ट्रायल राजधानी से चंडीगढ़ शिफ्ट कर दिया गया है। पिछली सुनवाई में पूर्व आईजी जहूर जैदी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी। सुप्रीम कोर्ट ने जहूर जैदी को जमानत दे दी थी। जैदी के अलावा, इस मामले में शिमला के एसपी डीडब्ल्यू नेगी और ठियोग के पूर्व डीएसपी मनोज जोशी को जमानत मिल चुकी है। बाकी छह पुलिस कर्मी अब भी जेल में हैं। हिमाचल के नौ पुलिस वालों को अब चंडीगढ़ जाना पड़ेगा। जुलाई 2017 में सूरज की कोटखाई थाने में हत्या हुई थी। सूरज हत्याकांड कोटखाई दुष्कर्म एवं हत्या मामले से जुड़ा है।