जोगिंदर नगर /विजय भारद्वाज : उपमंडल जोगिंदर नगर की चौंतड़ा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत धार ( झमेहड़ ) के सभी पांच वार्डो मे बारिश का प्रकोप देखने को मिला । ग्राम झमेहड़ मे झमेहड़ बस भूस्खलन के चलते फंस गई , सियाठी ग्राम मे बारिश की वजह से सड़क नाले के रूप मे बदल गई । पाबो ग्राम मे वन्दना शर्मा के घर मे पानी घुस गया जो स्विमिंग पूल के रूप मे देखने को मिला ।। गनीमत ये रही कि कोई जान माल का नुकसान नही हुआ । आज सुबह से ये भयावह दृश्य देखने को मिल रहे हैं । सड़क के अवरुद्ध होने के कारण ग्राम पंचायत धार उपमंडल जोगिंदर नगर से कट चुकी है । हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के फंस जाने से आज अनेकों यात्रियों को पैदल 6 किलोमीटर चलकर चक्का बसहि से बस को पकड़ना पड़ा । यदि गलती से कोई ग्रामीण बीमार हो जाये तो आपातकाल मे एम्बुलेंस भी नही पहुंच पाएगी । इसी दौरान पीने वाले पानी की पाइप भूस्खलन के कारण टूट गई , जिसके कारण पंचायत मे ग्रामीणों को पीने वाला पानी भी नही मिला । वही इन समस्याओं से परेशान ग्रामीणों जैसे वार्ड पाबो के वार्ड पंच भीखम राम , आल वार्ड पंच सीमा शर्मा , सियाठी वार्ड पंच रुक्मणि ठाकुर , ललित शर्मा , रूपलाल शर्मा , तिलकराज शर्मा , निहालचंद ठाकुर , शेषराम शर्मा , जगदम्बा देवी , सुभाष ठाकुर आदि ने प्रशासन से मांग करी है कि जल्द सड़क को बहाल करवाया जाए ताकि झमेहड़ , पाबो , आल , सियाठी, मुच्वाहन , बनोन , आम्बा रा गहरा , सानन आदि ग्राम की जनता जो लगभग एक हजार के करीब है , इन सभी को आपातकाल मे राहत मिल सके ।
वहीं लोक निर्माण विभाग मकरिडी अनुभाग के कनिष्ठ अभियंता हिमेश्वर शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत धार झमेहड़ मे हिमाचल पथ परिवहन की फंसी बस को निकालने हेतु विभाग की जे सी बी मशीन अभी भेज दी गई है , जिससे सड़क की बहाली तुरंत कर दी जाएगी , बंद पड़ी सड़कों को तुरंत खुलवा दिया जाएगा ताकि आपातकाल की स्थिति मे ग्रामीणों को असुविधा न हो । पाबो सियाठी ग्राम की सड़क को भी बहाल कर दिया जाएगा ।