हिमाचल : प्रदेश में सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक मूसलाधार बारिश कहर बनकर बरसी। मंडी जिले के गोहर, करसोग व धर्मपुर क्षेत्र बादल फटने से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। 16 अभी तक लापता बताए जा रहे हैं। 117 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बादल फटने से 18 घर, 12 गोशालाएं क्षतिग्रस्त हैं। 30 मवेशियों की मौत हो गई।  प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव चलाया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में हमारे सुरक्षा बलों ने बेहतरीन कार्य करते हुए 287 फंसे हुए नागरिकों को सुरक्षित निकाला है। राहत एवं बचाव कार्यों को और अधिक तेज़ी और समन्वय के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि ख़राब मौसम को देखते हुए पूरी सावधानी बरतें और प्रशासन की एडवायज़री का पालन करें। प्रदेशवासियों की सुरक्षा ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।