स्थगित

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के साक्षात्कार स्थगित

सरकाघाट: बाल विकास परियोजना अधिकारी गोपालपुर अनीता शर्मा ने बताया कि उपमंडल सरकाघाट के तहत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के पद हेतु प्रस्तावित साक्षात्कार की तिथि 28 जून 2025 को निर्धारित थी, प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिए गए हैं। अब यह साक्षात्कार 30 जून 2025 को आयोजित होंगे।

इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र हॉस्पिटल कॉलोनी, टटीह, टिक्करी-2 तथा तताहर के लिए आवेदनों की संख्या तीन कम होने के कारण इन केन्द्रों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 17 जुलाई 2025 कर दिया है। इन केन्द्रों के लिए साक्षात्कार की तिथि 24 जुलाई 2025 को निर्धारित की गई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed