मण्डी: आईटीआई सुंदरनगर के 164 अभ्यार्थियों को मिली नौकरी

मण्डी: आई.टी.आई. सुंदरनगर में दो दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में माइक्रोटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बद्दी द्वारा विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षणार्थियों का लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया।

कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा अभ्यार्थियों की तकनीकी योग्यता, कौशल तथा व्यावसायिक दक्षता का मूल्यांकन कर कुल 164 जिसमें मोटर मैकेनिक व्हीकल (एमएमवी) के 43, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 15, वेल्डर के 10, इलेक्ट्रीशियन के 53, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) के 27, फिटर के 16 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव के अंत में कंपनी के एच.आर. हेड जतिन शर्मा द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए।

संस्थान के प्रधानाचार्य विजय कुमार चौधरी ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों के साथ-साथ आसपास के अन्य राजकीय एवं निजी आईटीआई के अभ्यार्थियों ने भी भाग लिया। यह हमारे संस्थान के लिए गर्व की बात है कि यहां के प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार का अवसर मिल रहा है। हमारा निरंतर प्रयास है कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा एवं उद्योगों के अनुकूल कौशल प्रदान किया जाए।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed