जोगिंद्रनगर: भराड़ू के समीप चनेहड़ में अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार, तीन घायल
जोगिंद्रनगर: भराड़ू के समीप चनेहड़ में अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार, तीन घायल
मण्डी: मण्डी उपमंडल जोगिंद्रनगर के अंतर्गत भराड़ू के समीप चनेहड़ में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी, जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें दादा-दादी और पोती शामिल हैं। घायलों की पहचान पूर्व सैनिक गोविंद राम, पत्नी कमला देवी और उनकी पोती निधि के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से जोगिंद्रनगर अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार कार सवार जोगिंद्रनगर से अपने घर बनारू की तरफ जा रहे थे, इसी बीच भराड़ू के पास चनेहड़ में हादसा पेश आ गया। पुलिस हादसे के कारणों को लेकर जांच कर रही है। एसडीएम मनीश चौधरी राजस्व विभाग के अधिकारियों को अस्पताल में पहुंचे घायलों का जायजा लेने के लिए निर्देश दिए।