शिमला : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा अधीनस्थ न्यायालयों में लिपिक के पदों को भरने हेतु 3 अप्रैल 2016 को ली गई लिखित परीक्षा व टंकण परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 180 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। इस परीक्षा में कोई भी अभ्यर्थी पास नहीं हो पाया। गौरतलब है कि इस परीक्षा में 225 अभियार्थियों ने 27.12.2015 को ली गयी छंटनी परीक्षा (screening Test) पास की थी। जबकि 3 अप्रैल, 2016 को ली गई लिखित परीक्षा/टंकण परीक्षा में कुल 180 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था जिनमें से कवेल दो परीक्षार्थियों ने लिखित परीक्षा पास की परन्तु वे भी टंकण परीक्षा पास नहीं कर पाए।