धूप “विटामिन डी” के लिए बहुत उपयोगी

हिमाचल: प्रदेश में 13 जून तक मौसम पूरे प्रदेश में साफ

शिमला: प्रदेश में गर्मी से राहत फ़िलहाल मिलती नजर नहीं आ रही । मौसम विभाग के वैज्ञानिक संदीप शर्मा जानकारी देते हुए बताया कि 11 से लेकर 13 जून तक मौसम पूरे प्रदेश में साफ ही रहेगा। वहीं ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, शिमला, सोलन में हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 संदीप शर्मा ने कहा कि 14 जून से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है जिसके चलते कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार को प्रदेश के चार जिलों ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और मंडी, जबकि वीरवार को ऊना, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और सोलन में लू चलने की आशंका है। इन इलाकों में दो से तीन डिग्री तक तापमान और बढ़ने की संभावना है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed