शिमला: चलती निजी बस गिरा बुजुर्ग; गंभीर रूप से घायल
शिमला: चलती निजी बस गिरा बुजुर्ग; गंभीर रूप से घायल
शिमला: शिमला के टॉलैंड के समीप चलती हुई निजी बस से गिरकर बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा उस समय पेश आया जब निजी बस पंथाघाटी से पुराना बस स्टैंड की तरफ जा रही थी। इसी दौरान टॉलैंड वन विभाग के मुख्यालय के समीप बुजुर्ग चलती बस से गिर गये। बताया जा रहा है कि गाड़ी वन विभाग के मुख्यालय के समीप पहुंची तो अचानक बस का दरवाजा खुल गया। इस वजह से बुजुर्ग बस से गिरकर सड़क के किनारे खड़ी गाड़ी से टकराकर सड़क पर जा गिरे। इस वजह से उनके सिर और कान में गंभीर चोटें आई हैं। लोगों की मदद से बुजुर्ग को उपचार के लिए रिपन अस्पताल ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आईजीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।