बिलासपुर: खनन रक्षक भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 26 मई को

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में खनन रक्षक पद की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत पात्र उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 26 मई  (सोमवार) को प्रातः 8:00 बजे, लुहनु मैदान, बिलासपुर (हि.प्र.) में किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खनन अधिकारी एवं चयन समिति के सदस्य सचिव सुश्री बिंदिया ने बताया कि पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को डाक के माध्यम से सूचना पत्र प्रेषित किए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित समय तक मैदान में पहुंचना होगा, ताकि पंजीकरण एवं अन्य औपचारिकताएं समय पर पूरी की जा सकें।सभी उम्मीदवार अपने साथ संपूर्ण मूल प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित हो।
उन्होंने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे उक्त तिथि, समय एवं स्थान पर समय पर पहुंचकर शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेना सुनिश्चित करें।*

सम्बंधित समाचार

Comments are closed