बिलासपुर: रा.व.मा. विद्यालय, जुखाला में मनाया गया विश्व मधुमक्खी दिवस
बिलासपुर: रा.व.मा. विद्यालय, जुखाला में मनाया गया विश्व मधुमक्खी दिवस
बिलासपुर: विश्व मधुमक्खी दिवस आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जुखाला, बिलासपुर में मनाया गया। पर्यावरण सूचना, जागरुकता, क्षमता निर्माण और आजीविका कार्यक्रम (ELACP) पीसी-हब, हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद (HIMCOSTE), शिमला द्वारा 20 मई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जुखाला, जिला बिलासपुर में विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर छात्रों के लिए विभिन्न जागरुकता गतिविधियों आयोजित की गई, जिनमें चित्रकला प्रतियोगिता, पोस्टर बनाना एवं भाषण प्रतियोगिता शामिल थी। “मिशन LIFE” (पर्यावरण के लिए जीवनशैली) और “प्रकृति से प्रेरित होकर सभी को पोषित करें” विषयों पर व्याख्यान शामिल थे।
दीपक कुमार, प्रधानाचार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुखाला ने EIACP पीसी-हब टीम, डॉ. ज्ञान सिंह वर्मा, सेवानिवृत्त उप निदेशक, बागवानी विभाग और जिला विज्ञान पर्यवेक्षक कश्मीरी सिंह का स्वागत किया। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में छात्रों एवं स्टाफ की सक्रिय आगीदारी की सराहना की।
प्रियंका शर्मा, EIACP पीसी-हब समन्वयक ने बताया कि यह कार्यक्रम मिशन LiFE के तहत आयोजित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मधुमक्खियों के महत्व और उनके अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरों के प्रति जागरुकता फैलाना है, जो पर्यावरण और पारिस्थितिक संतुलन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं। उन्होंने छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और पर्यावरण की रक्षा हेतु मधुमक्खियों को संरक्षित करने का संदेश दिया।
ज्ञान सिंह वर्मा, सेवानिवृत्त उप निदेशक सह वरिष्ठ विपणन अधिकारी, बागवानी विभाग द्वारा भाषण दिया गया। उन्होंने भारत में पाई जाने वाली मधु उत्पादक मधुमक्खियों की प्रजातियों, उनके गुणों, वाणिज्यिक महत्व, मधुमक्खी कालोनी के सदस्यों, उनसे प्राप्त उत्पादों एवं उनके उपयोग, मधुमक्खी पालन में प्रयुक्त उपकरणों, मधुमक्खियों के जीवन चक्र एवं कार्य प्रणाली आदि पर विस्तार से जानकारी दी।
कश्मीरी सिंह, जिला विज्ञान पर्यवेक्षक, बिलासपुर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने मधुमक्खियों को प्रकृति के मेहनती श्रमिक बताते हुए कहा कि उनके परागण से फल, सब्जियों, मेवे और बीजों की विविधता बनी रहती है, जो मानव एवं वन्य जीवों दोनों के पोषण में सहायक है। उन्होंने HIMCOSTE की पर्यावरणीय शिक्षा हेतु की जा रही पहलों की प्रशंसा की तथा छात्रों की भागीदारी व आयोजन टीम के प्रयासों की सराहना की।चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सानवी, द्वितीय स्थान एंजेल तृतीय स्थान तनवी, तथा चतुर्थ स्थान अदिति ने प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भुवनेश, द्वितीय स्थान रिद्धिमा तृतीय स्थान अंशिका तथा चतुर्थ स्थान कोमल ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनाया, द्वितीय स्थान प्रांजल शर्मा, तृतीय स्थान गरिमा तथा चतुर्थ स्थान कृतिका ने प्राप्त किया। विजेताओं को प्रमाण-पत्र तथा पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों द्वारा मिशन LIFE की शपथ भी ली गई। इस अवसर पर EIACP टीम के श्री अजय पंवर एवं डॉ. ऋत्विक चौहान भी उपस्थित रहे।