शिमला में स्क्रब टायफस का पहला मामला; 32 वर्षीय महिला पॉजिटिव
शिमला में स्क्रब टायफस का पहला मामला; 32 वर्षीय महिला पॉजिटिव
शिमला: शिमलाके इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) में इस साल स्क्रब टायफस का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कुल आठ संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे। इनमें से एक नमूना पॉजिटिव पाया गया है।
जानकारी अनुसार यह पॉजिटिव मामला शिमला की रहने वाली 32 वर्षीय महिला का है, जो बीते कुछ दिनों से बुखार और अन्य लक्षणों के चलते अस्पताल में इलाज करा रही थी। जांच में स्क्रब टायफस की पुष्टि होने के बाद महिला का इलाज तय प्रोटोकॉल के तहत शुरू कर दिया गया है। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है। इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला में इस साल स्क्रब टायफस का पहला मामला सामने आया है।