भीम सेतु राष्ट्र को समर्पित; केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने डबल लेन पुल का किया उद्घाटन; राज्यपाल शिव जुड़े
भीम सेतु राष्ट्र को समर्पित; केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने डबल लेन पुल का किया उद्घाटन; राज्यपाल शिव जुड़े
शिमला: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने जिला लाहौल-स्पिति के उदयपुर में नवनिर्मित डबल लेन पुल (भीम सेतु) को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया। यह पुल सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा बनाया गया है और क्षेत्र की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है। इस पुल का लोकार्पण समारोह बीआरओ के 66वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने जिला बिलासपुर से वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण समारोह में शामिल हुए। समारोह के दौरान रक्षा मंत्री ने अन्य राज्यों के लिए 50 सड़कों और पुलों सहित कई आधारभूत परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया। इनमें उदयपुर में 4.7 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित भीम सेतु भी शामिल है। इस पुल का निर्माण 20 फरवरी, 2023 में शुरू हुआ था और 17 जनवरी, 2025 में यह बनकर तैयार हो गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने इस पुल के सामरिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह नया पुल 21 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा है जिसकी भार क्षमता 70आर है तथा इससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी और परिवहन व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार होगा। राज्यपाल ने प्रोजेक्ट दीपक के मुख्य अभियंता राजीव कुमार और उनकी पूरी टीम तथा 94 सड़क निर्माण कंपनी के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। इससे पूर्व उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने राज्यपाल का स्वागत किया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह, प्रोजेक्ट दीपक के मुख्य अभियंता राजीव कुमार सहित जिला प्रशासन एवं बीआरओ के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।