हिमाचल: प्रदेश विधान सभा सचिवालय में सम्पन्न हुई ग्रामीण नियोजन समिति की बैठकें; दाड़नी के बगीचे (कनलोग, शिमला) का किया दौरा; पाई कई खामियां

इस संदर्भ में समिति ने निर्देश दिए – खामियों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कर समिति को  करवाया जाए अवगत

शिमला: ग्रामीण नियोजन समिति की बैठकें दिनांक 10 व 11 जुलाई, को विधान सभा के समिति कक्ष में  सभापति राम कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इन
बैठकों में सदस्य संजय रत्न, त्रिलोक जम्वाल व माननीय सदस्य कमलेश ठाकुर ने भाग लिया।इन बैठकों में समिति ने मांग संख्या: 12 उद्यान विभाग के द्वितीय मूल प्रतिवेदन में निहित सिफारिशों व वन विभाग के कार्यों/गतिविधियों की संवीक्षा पर आधारित 22 वें मूल प्रतिवेदन में निहित सिफारिशों पर अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने हेतु अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन, हि0 प्र0, सरकार का मौखिक साक्ष्य किया तथा उसके उपरान्त अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान मुख्य वन सरंक्षक व संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, शिमला की अध्यक्षता में दाड़नी के बगीचे (कनलोग, शिमला) का दौरा भी किया जिसके दौरान वहां पर काफी खामियां पाई गई, इस संदर्भ में समिति ने निर्देश दिए कि इन खामियों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कर समिति को अवगत करवाया जाए।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed