हिमाचल: प्रदेश कैबिनेट की बैठक 5- 6 मई को हिमाचल: प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 5 और 6 मई को यानि को 12 बजे राज्य सचिवालय में होगी। प्रदेश में पहली बार लगातार 2 दिन होगी कैबिनेट बैठक होगी जिसे लेकर अधिसूचना जारी की गई है।
मंत्री को मिलने वाली सुविधा रोकने के अंतरिम आदेश पर बोले नेता प्रतिपक्ष – उम्मीद है मुख्यमंत्री कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए तत्काल कार्रवाई करेंगे
हिमाचल: प्रदेश विधान सभा सचिवालय में सम्पन्न हुई ग्रामीण नियोजन समिति की बैठकें; दाड़नी के बगीचे (कनलोग, शिमला) का किया दौरा; पाई कई खामियां