हिमाचल: प्रदेश में 7 मई तक मौसम खराब रहने के आसार….
हिमाचल: प्रदेश में 7 मई तक मौसम खराब रहने के आसार….
हिमाचल: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में आज से बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में आज से एक सप्ताह तक बारिश होने का पूर्वानुमान है। जिसके चलते ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की संभावना है जबकि कई भागों में अंधड़ चलने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। मई में दौरान, राज्य के निचले पहाड़ी-मैदानी इलाकों और आसपास के मध्य जिलों के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। जबकि राज्य के शेष हिस्सों में लगभग सामान्य वर्षा होने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज कुल्लू, मंडी, लाहौल-स्पीति, शिमला व किन्नौर जिले के अलग-अलग भागों में हल्की बारिश की संभावना है। 2 से 4 मई के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 5 व 6 मई के दौरान मध्य पहाड़ियों के कई हिस्सों और निचले पहाड़ी-मैदानी और ऊंचे पहाड़ियों के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। 7 मई को भी कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है।