17 मार्च 2023 से अब तक विभिन्न विभागों के कुल 24 एफसीए प्रस्तावों को मिल चुकी है अंतिम मंजूरी – अपूर्व देवगन

एफसीए प्रस्तावों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित

मण्डी: उपायुक्त मण्डी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में सोमवार को मण्डी में वन संरक्षण अधिनियम (एफसीए) के अंतर्गत लंबित प्रस्तावों की समीक्षा के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों और वन विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में कुल 64 एफसीए मामलों पर बिंदुवार चर्चा की गई, जिनमें 40 प्रस्ताव परिवेश 1.0 पोर्टल से और 24 प्रस्ताव परिवेश 2.0 पोर्टल से संबंधित थे। इन मामलों में न्याययिक परिसरों, सड़कों, भवनों, और अन्य हाईडल परियोजनाओं से जुड़े प्रस्ताव शामिल थे।

इसके अतिरिक्त ऐसे 25 प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई जिन्हें विगत 5 से 10 वर्षों से स्टेज-1 (सैद्धांतिक) का अनुमोदन मिल चुका है, किंतु वे अभी तक स्टेज-2 (अंतिम) अनुमोदन के लिए लंबित हैं। उन्होंने अधिकारियों को इन लंबित मामलों की मंजूरी के लिए शीघ्रता से प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने इस दौरान बताया कि करसोग वन मंडल के अंतर्गत मणिमहेश इंटरप्राइजेज द्वारा बनाए जाने वाले विद्युत परियोजना को अंतिम स्वीकृति मिल गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 17 मार्च 2023 से लेकर अप्रैल 2025 तक विभिन्न विभागों के कुल 24 एफसीए प्रस्तावों को अंतिम मंजूरी मिल चुकी है।

बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण विवेक कायस्थ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed